मदर्स डे
पिछली रात टीवी देखते हुए पड़ोस वाली चाची को भी पता चल गया था कि कल मदर्स डे है। सो आज सुबह से ही चाची फ़ोन को हाथ में धरे बइठी हुई है। सालों पहले उनका एकलौता बेटा अपने बीबी बच्चों के साथ घर छोड़कर शहर चला गया था। वजह कोई खास न थी, वही शादी के बाद सास बहू की रोज़ाना तक़रार और उस रोज़ तो बात इतनी बढ़ गयी की चाची को अपना चूल्हा तक अलग करना पड़ा। घटना के कुछ दिनों बाद नवरात्र शुरू हो गया, भईया और भाभी सुबह से ही माता की आराधना में लगे हुए थे। एक तरफ माता को फल और मेवें के भोग लगाएं जा रहे थें तो वहीं दूसरी तरफ उनके बच्चें भूख से तड़प रहे थे। चाची से देखा ना गया, वो तुरंत अपने रसोई में गई और झटपट में बच्चों के लिए खीर बनाकर दे दिया। बच्चों ने खीर खाना शुरू ही किया था कि अंदर से पूजा समाप्त कर भाभी बच्चों को ढूंढती हुई बाहर निकली। बरामदे पर बच्चों को दादी से हँसी ठिठोली करते हुए खीर खाता देख गुस्से में भाभी नें बच्चों को पीटना शुरू कर दिया और बाद में घंटों सास बहू की तक़रार चलती रही। अंततः उस रोज़ माँ की ममता एक बार फिर से हार गई और चाची के लाख मिन्नतें करने के बावजूद भईया भाभी बच्चें स...





